वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2018-19 का बजट आज पेश किया जिसमे कई लोग खुश नजर आए तो कई ऐसे थे जो इस बजट से नाखुश भी दिखे।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आम बजट पर आम लोगों की राय मिलीजुली सामने आ रही है खासतौर से किसान वर्ग आम बजट से जहां कुछ खुश नजर आ रहा है तो वहीँ कुछ किसानों का एक वर्ग इसे चुनावी बजट करार दे रहा है और किसानों को यह लगने लगा है, कि इस तरह के बजट हर साल आते हैं, लेकिन उनकी माली हालत में कोई सुधार नहीं होता। लिहाजा जब तक इस बजट को अमलीजामा नहीं पहनाया जाता ,तब तक इस पर कुछ भी कहना लोग गवारा नहीं समझते।