चंडीगढ़, 7 अप्रैल – हरियाणा सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए विभिन्न विभागीय परियोजनाओं और वस्तु खरीद के लिए 2330 करोड़ रुपये से ज्यादा की मंजूरी दे दी। यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समितियों – HPPC, DHPPC और HPWPC की बैठक में लिया गया। खास बात यह रही कि कई परियोजनाओं में बोलीदाताओं से बातचीत के बाद लगभग 106 करोड़ रुपये की बचत भी हुई।
गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अधूरे या घटिया कार्य करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को मिलेगी नई गति
- बैठक में कई अहम स्वास्थ्य और शिक्षा परियोजनाओं को भी हरी झंडी मिली, जिनमें शामिल हैं:
- फरीदाबाद के बी.के. अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु अस्पताल का निर्माण
- असंध (करनाल) में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल
- पलवल के भैंडोली गांव में सरकारी कॉलेज
- कैथल के मुंधरी में संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रावास भवन
- उद्योग और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा
- सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए पानीपत, सोहना और मानेसर में प्रमुख परियोजनाएं स्वीकृत कीं। इनमें रेडी-बिल्ट फैक्ट्रियों, ट्रांसमिशन लाइनों, सड़क उन्नयन और जल-संसाधन परियोजनाएं शामिल हैं।
- जल और सीवरेज सिस्टम के लिए भी कदम
- पानीपत इंडस्ट्रियल एस्टेट में 22 MLD जल उपचार संयंत्र
- 18 सुपर सकर मशीनों की खरीद
- सरस्वती नदी और फीडर चैनल के पुनर्वास के लिए बड़ी योजनाएं
महिला केंद्रों को मिलेगा नया रूप
राज्य भर के 780 महिला सांस्कृतिक केंद्रों के लिए आवश्यक सामान की खरीद को भी मंजूरी दी गई है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।