चंडीगढ़, 6 अप्रैल – पंजाब में सियासी घमासान तब तेज हो गया जब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा पंजाब पुलिस को “पूरी तरह से भ्रष्ट” कहे जाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। आप ने इसे न सिर्फ पुलिस बल का अपमान बताया, बल्कि उन हजारों बहादुर अधिकारियों के मनोबल पर हमला करार दिया जो पंजाब की सुरक्षा में दिन-रात तैनात हैं।
आप पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा, “हर संस्थान में अच्छे-बुरे लोग होते हैं, लेकिन पूरी फोर्स को भ्रष्ट कहना हजारों ईमानदार जवानों का अपमान है। बाजवा वही फोर्स को बदनाम कर रहे हैं जो उनकी निजी सुरक्षा में भी लगी है। अगर उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है, तो वे अपनी सुरक्षा वापस लौटाएं।”
गर्ग ने याद दिलाया कि पंजाब पुलिस ने राज्य को आतंकवाद के अंधकार से बाहर निकाला है और आज भी ड्रोन, माफिया और राष्ट्रविरोधी ताकतों से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पुलिस बल को सशक्त किया है, उन्हें आधुनिक संसाधन दिए हैं और राजनीतिक हस्तक्षेप से दूर रखा है – जो पिछली कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई।
आप ने बाजवा से तत्काल माफी की मांग की और कहा कि पंजाब अपने रक्षकों का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।