शंभू बॉर्डर, 6 अप्रैल – पंजाब के वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। वे पिछले वर्ष 26 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और किसानों की अन्य मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर अनशन पर बैठे थे।
डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयुक्त मंच का नेतृत्व कर रहे थे। आंदोलन के दौरान उन्होंने सरकार पर दबाव बनाते हुए कहा था कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
रविवार को ‘महापंचायत’ में उपस्थित किसानों के आग्रह पर उन्होंने अनशन समाप्त किया। डल्लेवाल ने कहा, “आप सभी ने मुझसे अनशन खत्म करने को कहा है। मैं आपकी भावनाओं और आदेश का सम्मान करता हूं। यह आंदोलन आप सभी का है और मैं आपके ऋण को मानता हूं।”