रोहतक, 5 अप्रैल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी हरियाणा दौरे से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक में समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब अटल जी की सरकार थी तब हुड्डा सो रहे थे, अब अपनी इज्जत बचाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।”
सीएम सैनी ने बताया कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी हिसार में नवनिर्मित अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और यमुनानगर में पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इसे हरियाणा के विकास में ऐतिहासिक दिन बताया।
कांग्रेस पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल लोगों को गुमराह किया और वोट बटोरने की राजनीति की। मोदी सरकार अब उन्हीं गलतियों को सुधार रही है।
हुड्डा और सांसद जयप्रकाश पर कटाक्ष करते हुए सीएम बोले कि अब जब हिसार से फ्लाइट उड़ने लगी है, तो जयप्रकाश को अपना इस्तीफे वाला वायदा याद कर लेना चाहिए।
सैनी ने अग्निवीरों के लिए बनाई गई रोजगार योजना और बिजली सुधारों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 4 घंटे बिजली मिलती थी, अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।