चंडीगढ़, 5 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि पिंजौर में 100 एकड़ में भव्य फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना फिल्म जगत को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने का एक क्रांतिकारी कदम मानी जा रही है। गुरुग्राम में भी दूसरी फिल्म सिटी की योजना पर काम जारी है।
मुख्यमंत्री सैनी ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित हरियाणा फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि हरियाणा की माटी में वीरता, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम है, जिसे सिनेमा के माध्यम से देश-दुनिया तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सिनेमा को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि हरियाणवी फिल्मों को दूरदर्शन पर प्रसारित करने की योजना पर काम हो रहा है।
फिल्म महोत्सव में सुपवा को राज्य के विश्वविद्यालयों में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सुपवा और शिक्षा विभाग मिलकर स्कूलों में थिएटर एजुकेशन भी शुरू करेंगे। अभिनेता राज कुमार राव ने युवाओं को इस मंच से प्रेरणा लेने और मेहनत से आगे बढ़ने का संदेश दिया। यह महोत्सव हरियाणा की नई पहचान गढ़ने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।