पटियाला, 5 अप्रैल – पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने “युद्ध नशयां विरुद्ध” अभियान के तहत नशे के खिलाफ चल रही जंग को निर्णायक बताते हुए कहा, “यह तो बस शुरुआत है, बहुत जल्द पंजाब बनेगा नशा मुक्त प्रदेश।”
अब तक 4,919 गिरफ्तारियां, 2,954 एफआईआर, 6 करोड़ की ड्रग मनी, 196 किलो हेरोइन, 95 किलो अफीम और 4,233 किलो भुक्की जब्त की गई है। मंत्री ने बताया कि सरकार की दोहरी नीति – पीड़ितों का पुनर्वास और तस्करों को जेल – तेजी से असर दिखा रही है।
ड्रोन रोधी तकनीक से सीमा पार तस्करी में 70% गिरावट आई है। ग्रामीण पंचायतें अपने गांवों को ‘नशा मुक्त’ घोषित कर रही हैं और अभिभावक बच्चों को खुद केंद्रों में लेकर आ रहे हैं।
सरकार अब युवाओं के लिए कौशल केंद्र, खेल मैदान और रोजगार प्रशिक्षण पर भी फोकस कर रही है। स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स बैन और नशा विरोधी शपथ जैसे कदम उठाए गए हैं।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, “अब तस्करों को डर है। यह बदलाव थमने वाला नहीं। यह एक नए पंजाब की शुरुआत है।”