चंडीगढ़/अम्बाला, 5 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर विरोध कर रहे लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा कि “इसका विरोध वही कर रहे हैं, जिन्होंने जमीनें कब्जाई हुई हैं या जिन्हें कानून की समझ नहीं है।”
पत्रकारों से बातचीत में विज ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला और कहा, “ओवैसी भाई जान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। संसद में कानून बनता है, सभी को बोलने का अधिकार होता है, फिर उसका विरोध करना संसद की अवमानना है।”
हरियाणा के बस अड्डों पर सोलर पैनल और चार्जिंग स्टेशन
राज्य के परिवहन मंत्री के रूप में अनिल विज ने हरियाणा के बस अड्डों को ग्रीन एनर्जी से लैस करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि “सभी प्रमुख बस अड्डों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे ताकि बिजली उत्पादन हो सके। साथ ही, बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों को देखते हुए चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। अम्बाला कैंट बस अड्डे पर इसकी शुरुआत होगी।”
ममता बनर्जी सरकार पर तीखा वार
विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में अपराध ममता सरकार के संरक्षण में बढ़ रहे हैं, लेकिन जनता अब इसका इलाज चुनाव में करेगी, जैसे दिल्ली में केजरीवाल को किया गया।”
अम्बाला छावनी को मिलेगी शैक्षणिक सौगात
अनिल विज ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अम्बाला छावनी के विकास की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकारी कॉलेज के नवीनिकरण के साथ-साथ रामबाग व बीसी बाजार स्कूलों की मरम्मत के लिए 50-50 लाख रुपये स्वैच्छिक कोष से दिए गए हैं।