इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पार्टी कार्यकर्ता की एक बैठक में भाग लेने सिरसा पहुंचे जहाँ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बजट को मुदा बनाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से हरियाणा को आम बजट में कुछ भी नहीं मिला। कांग्रेस और भाजपा ने हरियाणा को कुछ नहीं दिया ये कहना था अभय चौटाला का। इस दौरान अभय चौटाला ने कई अन्य मुद्दों पर बोलते हुए भाजपा पर निशाना साधा।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद हल्के में बिजली, पानी जैसे अनेक समस्याएं है जिनका समाधान हरियाणा सरकार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने ऐलनाबाद में 650 करोड की घोषणाएं की थी, लेकिन अभी तक कोई भी घोषणां पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा, कि विधानसभा में बजट सत्र में सीएम से इन घोषणाओं के संदर्भ में हिसाब मांगेगें। उन्होंने कहा, कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देती है,लेकिन ऐलनाबाद हल्के के कई गांवों में बेटियों के सामने शिक्षा ग्रहण करने की समस्या है। उन्होंने कहा कि कई गांवों में तो स्कूल अपग्रेड नहीं है और बरसात के समय में उनके गांवों में बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध भी नहीं है जिसकारण बेटियों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता हैं। उन्होनें कहा कि ऐलनाबाद हल्के के तमाम मुदों को लेकर विधानसभा में लोगों की आवाज उठाएंगें।