अंबाला/चंडीगढ़, 3 अप्रैल: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल एक महत्वपूर्ण बिल है, जिसे कल लोकसभा में पारित किया गया। उन्होंने बताया कि इस बिल का उद्देश्य चोरी और ठगी को रोकना है, क्योंकि देशभर में वक्फ की जमीनों को लूटा जा रहा था। विज ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पहला संशोधन नहीं है, बल्कि इससे पहले भी पांच बार संशोधन किया जा चुका है।
‘हिंदुस्तान में सालों-साल नरेंद्र मोदी का सूरज चमकेगा’
अनिल विज ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘हिंदुस्तान में अब सालों-साल नरेंद्र मोदी का सूरज चमकेगा और विपक्षियों की तो काली रात थी, काली ही रहेगी।’ उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 में कांग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड बिल में बदलाव किया था, जिससे वक्फ बोर्ड को किसी भी जमीन पर दावा करने का अधिकार मिल जाता। अगर यह कानून जारी रहता, तो वक्फ बोर्ड पूरे हिंदुस्तान पर दावा कर सकता था।
‘सरकारों का काम है लूट को रोकना’
मीडिया से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि सरकारों का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि अगर कहीं लूट हो रही है, तो उसे रोका जाए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। ओवैसी द्वारा संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल की प्रतियां फाड़ने पर विज ने कहा कि वह सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे ड्रामे करते हैं।
‘पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के बाद नशा तेजी से बढ़ा’
अनिल विज ने पंजाब में बढ़ते नशे के मुद्दे पर भी आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार बनने के बाद नशा तेजी से बढ़ा है। विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘ज्ञान बहादुर’ बताते हुए कहा कि सिर्फ भाषण देने से कुछ नहीं होता, धरातल पर काम करने से बदलाव आता है।
‘किसान तो धरने पर पंजाब में बैठे हैं, इंडी गठबंधन की सरकार वहां क्या कर रही है?’
पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के ‘किसानों को लूटना बीजेपी की नीति है’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि किसान तो पंजाब में धरने पर बैठे हैं, जहां इंडी गठबंधन की सरकार है। उन्होंने हुड्डा से सवाल किया कि पंजाब सरकार किसानों के लिए क्या कर रही है?
देशभर में जश्न, लेकिन ‘धर्म के ठेकेदार’ नाराज
विज ने बताया कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के पारित होने पर देशभर में पटाखे फोड़े गए, गुलाल उड़ाया गया और लोग जश्न मना रहे थे। लेकिन उन्होंने कहा कि ‘धर्म के ठेकेदार’ कभी खुश नहीं हो सकते क्योंकि उनका असली एजेंडा राजनीति है, न कि धर्म।
विपक्ष को करारा जवाब
विपक्ष द्वारा इस बिल को ‘काला दिन’ बताए जाने पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘अब हिंदुस्तान में सालों-साल नरेंद्र मोदी का सूरज चमकेगा और विपक्ष की काली रात कभी खत्म नहीं होगी।’