Saturday , 5 April 2025
हरियाणा में नशे का नेटवर्क होगा खत्म

हरियाणा में नशे का नेटवर्क होगा खत्म: NCB ने तैयार की 860 ड्रग तस्करों की लिस्ट, तुरंत कार्रवाई के आदेश

पंचकूला, 03 अप्रैल :  हरियाणा में नशा तस्करी के बढ़ते मामलों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने बड़ा कदम उठाया है। ब्यूरो ने 860 कुख्यात नशा तस्करों की लिस्ट तैयार की है, जिनके खिलाफ NDPC एक्ट के तहत पिछले 10 वर्षों में तीन या उससे अधिक केस दर्ज हैं। HSNCB के प्रमुख डीजीपी ओपी सिंह ने इस लिस्ट को सभी जिलों के प्रशासन के साथ साझा कर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

730 नशा तस्कर जेल से बाहर
HSNCB द्वारा तैयार की गई इस लिस्ट में 860 नशा तस्करों के नाम शामिल हैं, जिनमें से 730 फिलहाल जेल से बाहर हैं, जबकि 130 तस्कर जेल में बंद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 381 तस्कर अभी भी सक्रिय रूप से तस्करी में लिप्त हैं, जबकि 468 तस्करों को निष्क्रिय बताया गया है।

राज्य के प्रभावित जिले
हरियाणा में नशा तस्करी के सबसे अधिक मामले सिरसा, फतेहाबाद और यमुनानगर जिलों में सामने आए हैं। इन जिलों में नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने नई रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है।

नई रणनीति और कड़े निर्देश
प्रदेश के सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस लिस्ट को एक ऑपरेशन टूल के रूप में इस्तेमाल करें। इसके अलावा, साइबर फॉरेंसिक लैब को भी जांच अधिकारियों की सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं।

आईपीएस ओपी सिंह ने कहा, “जो नशा तस्कर जमानत और ट्रायल में देरी का फायदा उठाकर दोबारा तस्करी कर रहे हैं, उन पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। यह लिस्ट एक लाइव ट्रैकर की तरह लगातार अपडेट होती रहेगी और अपराधियों के हर कदम पर निगरानी रखी जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि अब नॉर्मल रणनीतियों का समय खत्म हो चुका है, और नशा तस्करों के पूरे नेटवर्क को खत्म करने का अभियान शुरू किया गया है।

आर्थिक जांच और संपत्ति जब्ती के आदेश
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की संपत्ति की जांच कर जब्त करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही, उनकी केस रिपोर्ट को ई-ट्रिब्यून पोर्टल पर तुरंत अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं। जेल में बंद तस्करों से मिलने आने वालों की भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जनता से सहयोग की अपील
हरियाणा पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें। यदि किसी के पास नशा तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वह हेल्पलाइन नंबर 1933 पर कॉल कर या व्हाट्सएप नंबर 90805-91805 पर सूचना भेज सकता है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *