बनासकांठा, 1 अप्रैल: गुजरात के बनासकांठा जिले के दीसा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट के कारण पूरी इमारत का स्लैब गिर गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके थे, लेकिन जैसे-जैसे मलबा हटाया जा रहा है, मृतकों की संख्या बढ़ रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षयराज मकवाना ने बताया कि इस घटना में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। “धारा 304 (लापरवाही से मृत्यु) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं,” उन्होंने कहा।
इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुजरात प्रशासन के संपर्क में है और घायलों को हरसंभव इलाज दिया जाएगा।