अप्रैल 01, 2025 : शादी के बाद का माहौल हमेशा खास होता है, लेकिन एक पति ने अपनी पत्नी को मायके भेजते हुए ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर हर कोई हंसी से लोटपोट हो गया। पगफेरे की रस्म के दौरान दुल्हन मायके जाती है, और इस खास मौके पर उसके पति ने उसे एक केक भेजा, जिस पर लिखा था, “मेरी बीवी को वापस दो।”
वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन के मायके पर एक केक आता है, और जैसे ही उसने बॉक्स खोला, सामने आया यह मजेदार संदेश। दुल्हन और वहां मौजूद लोग देखकर हंसी नहीं रोक पाए। दुल्हन ने तुरंत कहा, “ये केक डैडी से कटवाओ,” और सभी लोग हंसी में झूम उठे। यह पति का पत्नी को सरप्राइज देने का तरीका न सिर्फ क्यूट था, बल्कि बहुत ही फनी भी था।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @shriskuhu नाम के यूज़र ने शेयर किया है, और अब तक इसे 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर 41 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं। एक यूज़र ने लिखा, “वापस दो भाई, वापस दो!” वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “कौन से व्रत करे थे बहन?”