चंडीगढ़, 31 मार्च — हरियाणा भाजपा में एक नई हलचल मच गई है, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बड़ौली का दोबारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। अगले 2-3 दिनों में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। संगठन चुनाव प्रभारी अरुण सिंह जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा कर सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहन लाल बड़ौली दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं, जिसके बाद उनके अध्यक्ष पद पर दोबारा नियुक्ति की संभावना बढ़ गई है।
हालांकि, पार्टी के अंदर कुछ विवाद भी सामने आ रहे हैं। पार्टी को शक है कि कुछ पूर्व सांसदों, केंद्रीय मंत्री के करीबी नेताओं और एक जाति विशेष से जुड़ी लॉबी ने बड़ौली को दोबारा अध्यक्ष बनने से रोकने की कोशिश की। ये नेता कथित तौर पर ‘कसौली गैंगरेप’ मामले में सक्रिय थे और मामले की एफआईआर को वायरल करने की कोशिश की थी। बाद में, पुलिस जांच में यह मामला फर्जी पाया गया और आरोप लगाने वाली युवती को हनीट्रैप केस में फंसा पाया गया।
भाजपा की अंदरूनी जांच से यह खुलासा हुआ है कि बड़ौली से खुन्नस निकालने और पार्टी में प्रमुख पद पर अपनी नजर गड़ाए बैठे कुछ नेताओं ने इस साजिश में भूमिका निभाई। इसके बाद, पार्टी ने मामले की गुपचुप तरीके से रिपोर्ट मंगाई है और जल्द ही इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।