हिसार, 31 मार्च — केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हरियाणा के हिसार जिले स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की 20 फीट ऊंची और 800 किलोग्राम वजनी भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज परिसर में नव-निर्मित आईसीयू ब्लॉक का उद्घाटन भी किया, साथ ही पीजी हॉस्टल की आधारशिला रखी।
महाराजा अग्रसेन की इस प्रतिमा का निर्माण फाइबर ग्लास और माइल्ड स्टील से किया गया है, और यह क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहचान स्थापित करने में मदद करेगा। इसके निर्माण में करीब दो करोड़ रुपये की लागत आई है, और इसके नीचे 10 फीट ऊंचा प्लेटफार्म बनाया गया है, जिससे इसकी भव्यता और बढ़ गई है।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे, जिनमें लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती राव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, सांसद नवीन जिंदल और विधायक सावित्री जिंदल सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा न केवल चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतीक बनेगी, बल्कि यह अग्रोहा को एक नई पहचान भी देगी। इसके साथ ही, नव-निर्मित आईसीयू ब्लॉक गंभीर मरीजों को त्वरित और सटीक चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा। यह आईसीयू ब्लॉक 32 बेड से सुसज्जित है और इसके निर्माण पर 3.5 करोड़ रुपये की लागत आई है।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा क्षेत्र में अपने योगदान को बढ़ाया है और अब यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं के लिए जाना जाता है। इस उद्घाटन से मेडिकल छात्रों को बेहतर आवासीय सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई में और अधिक सुविधा मिलेगी।