पंचकूला,31 मार्च । चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार सुबह पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ मंदिर पहुंचे और माता के चरणों में नतमस्तक होकर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। मुख्यमंत्री के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। रविवार को पहले दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे और सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा।
गौरतलब है कि रविवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। उनके साथ पंचकूला की डीसी मोनिका गुप्ता भी उपस्थित रहीं और उन्होंने भी माता के दर्शन किए।
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है। प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है ताकि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें।