चंडीगढ,31 मार्च। चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब यूनिवर्सिटी के यूआईईटी छात्र आदित्य ठाकुर हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। 28 मार्च 2025 को हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के म्यूजिकल कॉन्सर्ट के दौरान हुए इस जघन्य अपराध में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लविश (सीजीसी लांडरां), उदय (खालसा कॉलेज, सेक्टर 26), साहिल और राघव (खालसा कॉलेज, सेक्टर 26) के रूप में हुई है। सभी आरोपी मनीमाजरा के निवासी हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ के कारण उनकी कुछ छात्रों से कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने अन्य साथियों को बुलाकर पीड़ितों पर हमला कर दिया। इस दौरान आदित्य ठाकुर पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
फिलहाल, पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और आगे की जांच जारी है।