31 मार्च 2025 को देशभर में ईद-उल-फितर की धूम मच गई है। राजधानी दिल्ली से लेकर भोपाल, लखनऊ और कोलकाता तक लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्र हो रहे हैं। दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। भोपाल में ईदगाह मस्जिद में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की गई, और इस बार भी नमाज की सूचना तोप से गोले दागकर दी गई।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, आगरा और कानपुर में भी ईद की खुशियां फिजाओं में फैल गई हैं। यहां लोग एक-दूसरे को गले मिलकर और हाथ मिलाकर मुबारकबाद दे रहे हैं। हालांकि, यूपी सरकार ने सख्त हिदायत दी है कि सड़क पर नमाज अदा नहीं की जाएगी, और इस संदर्भ में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर हैं।
मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर लोग ईद के लिए कपड़े और सामान खरीदने उमड़े हैं, वहीं तेलंगाना में हैदराबाद के चारमीनार के पास बाजार सज गए हैं, और लोग उल्लास के साथ खरीदारी कर रहे हैं।
ईद-उल-फितर के इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने सभी आबादी क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित की है। धार्मिक सद्भावना और एकता का प्रतीक इस दिन को लेकर देशभर में उल्लास और खुशी का माहौल है।