हिसार,31 मार्च : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान, मेडिकल कॉलेज में 30 बेड के आईसीयू यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और हिसार की विधायक सावित्री जिंदल समेत अन्य नेता मौजूद रहे। अमित शाह का हेलिकॉप्टर सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज में उतरा, और वह दोपहर 2 बजे तक यहीं रहेंगे। उनके लिए विशेष गुजराती पकवानों का इंतजाम किया गया था।
अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलेभर में एसपीजी कमांडो, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम तैनात की गई है। मेडिकल कॉलेज के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, और बिना पास के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता।
इसके अलावा, कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने अमित शाह के सामने 3 साल पुरानी कैंसर अस्पताल की मंजूरी की मांग भी रखी। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जिंदल परिवार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें 120 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर अस्पताल प्रस्तावित है। यह अस्पताल हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकता है।