अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है, उन्हें ‘बहुत स्मार्ट शख्स’ और ‘घनिष्ठ मित्र’ बताया। शुक्रवार को वॉइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे मित्र हैं। हम हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं और हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। वे बहुत स्मार्ट हैं और मुझे पूरा यकीन है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे।”
ट्रंप का यह बयान तब आया है, जब अमेरिका भारत समेत अन्य देशों पर 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है। ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना करते हुए इसे ‘टैरिफ किंग’ कहा और इसके आयात शुल्क को अनुचित बताया।
हालांकि, दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद को हल करने के लिए बातचीत जारी है। भारत ने पहले चरण में 23 बिलियन डॉलर के आयात पर टैरिफ में कटौती का प्रस्ताव दिया है, साथ ही अमेरिकी कृषि उत्पादों पर रियायतें भी दी हैं। दोनों देशों के बीच इस व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश की जा रही है, जिससे आर्थिक रिश्तों में और मजबूती आएगी।