Friday , 4 April 2025

शुभमन गिल का बड़ा योगदान: मोहाली सिविल अस्पताल को डोनेट किए 35 लाख के मेडिकल उपकरण

मोहाली,28 मार्च। भारतीय क्रिकेटर और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर समाज सेवा की मिसाल पेश की है। उन्होंने मोहाली के सिविल अस्पताल को करीब 35 लाख रुपए के अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण डोनेट किए हैं। इससे अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा।

 

जरूरी उपकरण किए डोनेट

गिल द्वारा दान किए गए उपकरणों में वेंटिलेटर, सीरिंज पंप, ओटी टेबल, सीलिंग लाइट्स, आईसीयू बेड और एक्स-रे सिस्टम शामिल हैं। ये सभी उपकरण अस्पताल को उनके करीबी रिश्तेदार डॉ. कुशलदीप के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने शुभमन गिल के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इससे अस्पताल में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभमन भविष्य में भी इसी तरह अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुरूप सहयोग करते रहेंगे।

 

मोहाली से गहरा नाता

शुभमन गिल का मोहाली से गहरा रिश्ता है। मूल रूप से पंजाब के फाजिल्का जिले के जैमल सिंह वाला गांव के रहने वाले शुभमन ने क्रिकेट की बारीकियां मोहाली में सीखी हैं। उनकी शिक्षा भी मोहाली के फेज-10 स्थित एक निजी स्कूल में हुई है। मौजूदा समय में वे मोहाली के नए सेक्टरों में अपना आलीशान घर बना रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

शुभमन गिल के इस नेक कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनकी इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि शुभमन न केवल मैदान पर बल्कि समाज सेवा में भी युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन रहे हैं।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *