Saturday , 5 April 2025
हरियाणा सरकार नर्सिंग अधिकारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 501 रिक्त पदों की भर्ती शीघ्र करेगी: कुमारी आरती सिंह राव

हरियाणा सरकार कैंसर रोगियों के लिए बढ़ा रही स्वास्थ्य सुविधाएं

चंडीगढ़, 28 मार्च: हरियाणा सरकार कैंसर रोगियों के इलाज और खभाल के लिए लगातार नई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में बताया कि राज्य में 80 लाख से अधिक लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सरकार का लक्ष्य 1.10 करोड़ लोगों की जांच करने का था, जिसे जल्द पूरा करने के प्रयास जारी हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्तन, ओरल और सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अंबाला, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, सिरसा और सोनीपत के अस्पतालों में मैमोग्राफी और कोलपोस्कोपी सेवाएं दी जा रही हैं। साथ ही, PAP स्मीयर, FNAC, बायोप्सी, CT स्कैन और MRI जैसी उन्नत जांच सेवाएं भी विभिन्न जिलों में उपलब्ध हैं।

 

50 बिस्तरों वाला अटल कैंसर केयर सेंटर शुरू

अंबाला कैंट में 50 बिस्तरों वाला अटल कैंसर केयर सेंटर (ACCC) शुरू किया गया है, जहां अत्याधुनिक उपकरणों से उपचार किया जा रहा है। वर्ष 2024 में 712 मरीजों को रेडियोथेरेपी और 2695 मरीजों को कीमोथेरेपी दी गई, जबकि 483 कैंसर सर्जरी की गईं।

 

फ्री इलाज और यात्रा सुविधा

हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के तहत 14,967 कैंसर मरीजों को 151 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। इसके अलावा, चिरायु योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत भी आर्थिक मदद दी जा रही है। हरियाणा रोडवेज में कैंसर मरीजों और उनके एक परिचारक को मुफ्त यात्रा की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जिसके तहत 2023-24 में 9,408 मरीजों को Free Travel Cards जारी किए गए।

 

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान झज्जर बना मुख्य केंद्र

झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को प्रदेश का प्रमुख कैंसर उपचार केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा, PGIMS रोहतक, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा, कल्पना चावला मेडिकल यूनिवर्सिटी करनाल और खानपुर मेडिकल कॉलेज में भी उन्नत कैंसर उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *