चंडीगढ़, 24 मार्च: हरियाणा सरकार ने पानीपत से जींद तक सड़क निर्माण की बहुप्रतीक्षित परियोजना को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 184 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
परियोजना की प्रमुख विशेषताएं:
✔ पानीपत से दरियापुर मोड़ तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी, जिसकी लागत 92 करोड़ रुपये होगी।
✔ दरियापुर मोड़ से जींद तक 10 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी, जिस पर 92 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
✔ बिजली के खंभों की शिफ्टिंग और वन विभाग से जुड़े कार्यों के लिए 25.26 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
✔ सड़क के किनारे पानी निकासी के लिए ड्रेनों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे जलभराव की समस्या से बचाव होगा।
विकास को मिलेगी रफ्तार, कारोबार और यातायात होगा सुगम
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि यह सड़क पानीपत और जींद के बीच सीधा और तेज़ कनेक्शन बनाएगी, जिससे यातायात सुविधाएं बेहतर होंगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण इलाकों को भी इस सड़क का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इस परियोजना के पूरा होने से हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा मिलेगी और सड़क यात्रा सुगम एवं सुरक्षित होगी। लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं देने के सरकार के इस कदम को विकास की ओर एक अहम फैसला माना जा रहा है।