अम्बाला/चंडीगढ़, 23 मार्च – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने शहीद दिवस के अवसर पर अम्बाला छावनी के सिविल एसडीएम सचिवालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भगत सिंह के जीवन पर आधारित गीत गाए और नारे लगाए, ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो।
अनिल विज ने इस दौरान कहा, “महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई भूख हड़ताल की, लेकिन अगर उन्होंने भगत सिंह के लिए एक भूख हड़ताल की होती, तो शायद शहीद-ए-आजम भगत सिंह आजाद हिंदुस्तान की रोशनी देख पाते।” उन्होंने यह भी कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु द्वारा शुरू की गई क्रांति को जारी रखने की आवश्यकता है और हमारे देश को आज़ादी के बाद जो कुछ भी समस्याएं सामने आई हैं, उनका मुकाबला करने के लिए हमें खुद को भ्रष्टाचार और समाज में व्याप्त असमानता से मुक्ति दिलानी होगी।
मंत्री विज ने जोर देकर कहा, “जो जंग शहीद भगत सिंह और उनके साथियों ने शुरू की थी, उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। अब हमें भ्रष्टाचार, अकर्मण्यता और सामाजिक असमानताओं के खिलाफ जंग लानी है।” उन्होंने यह भी कहा कि देश में समानता का अधिकार सभी को मिलना चाहिए, ताकि हर नागरिक को बराबरी का अवसर मिले।
भ्रष्टाचार पर प्रहार
अनिल विज ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “जब तक हम भ्रष्टाचार से छुटकारा नहीं पाते, तब तक हम देश में सही तरीके से विकास नहीं कर सकते।” उन्होंने बताया कि पहले सरकार के द्वारा भेजे गए 100 रुपये में से 85 रुपये भ्रष्टाचार में चले जाते थे, लेकिन अब बीजेपी सरकार के तहत विकास के लिए भेजे गए पैसे पूरी तरह से लोगों तक पहुँचते हैं।