अंबाला, 22 मार्च: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कर्नाटक में मुसलमानों को 4% आरक्षण दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे असंवैधानिक और समाज को बांटने वाला कदम करार दिया। विज ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “मुसलमानों ने 400 साल तक हम पर राज किया है, फिर उन्हें किसी छूट की क्या जरूरत है?”
कांग्रेस पर साजिश का आरोप
अनिल विज ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस की साजिश है कि देश को एक बार फिर बांटा जाए।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी 1947 में विभाजन करवा चुकी है, लेकिन लोगों को अपने पास रख लिया। अब यह नई साजिश के तहत जातिगत आधार पर समाज में फूट डालना चाहती है।
“दूध में दही डालकर कांग्रेस ने समाज को फाड़ दिया” – विज
हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि कांग्रेस समाज में बंटवारा कराने के लिए ऐसी नीतियां ला रही है, जो देश की अखंडता के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने समाज को फाड़ने के लिए दूध में दही डाल दिया है ताकि वह फट जाए। यह कांग्रेस के चरित्र में है।”
कांग्रेस का नेतृत्व नाकाम – विज
विज ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस का नेतृत्व पूरी तरह अक्षम साबित हुआ है। उनके दिमाग का कनस्तर खाली हो चुका है, तभी 5.5 महीने बीत जाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष का फैसला नहीं हो पाया है।”
“जहां-जहां पांव पड़े संतन के, वहां-वहां बंटाधार” – केजरीवाल पर तंज
पंजाब में अरविंद केजरीवाल की बढ़ती सक्रियता पर टिप्पणी करते हुए अनिल विज ने कहा कि “केजरीवाल जहां जाते हैं, वहां बंटाधार कर देते हैं। पहले दिल्ली का बुरा हाल कर दिया और अब पंजाब में भी यही करने जा रहे हैं।”
राष्ट्रवादियों को आगे आने की जरूरत – विज
विज ने राष्ट्रवादियों से अपील करते हुए कहा कि “जो लोग देश की अखंडता में विश्वास रखते हैं, उन्हें कांग्रेस की इन नीतियों का विरोध करना चाहिए। यह बहुत ही निंदनीय है कि सत्ता के लिए कांग्रेस देश में फूट डालने की साजिश रच रही है।”