हिसार,22 मार्च : हिसार जिले के हांसी-बरवाला रोड पर शुक्रवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। भाटला गांव के पास चार वाहनों के बीच टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार नौ स्कूली बच्चे फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जा रहे थे। स्कॉर्पियो ओवरटेक करने के दौरान एक ट्राले से टकरा गई, जबकि कैंटर सवार चार लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक और बच्चों में से एक बच्चे की चोटें आईं, जिनमें से एक बच्चा अभिषेक की आंख में चोट लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कैंटर में सवार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) संदीप कुमार और उनके सहायक हरविंदर शर्मा सहित अन्य लोग भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हिसार रेफर किया गया।
कैंटर के चालक हनुमान सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो के ओवरटेक करते वक्त ट्राले से टक्कर हो गई। इसे बचाने के प्रयास में उसने अपनी गाड़ी को सड़क से नीचे उतार लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।