चंडीगढ़, 19 मार्च: हरियाणा सरकार ने फार्मासिस्टों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने घोषणा की कि फार्मासिस्ट के सेवा नियमों में बदलाव किया जा रहा है, जिसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के माध्यम से खाली पदों को भरा जाएगा।
जल्द भरी जाएंगी फार्मासिस्ट की रिक्तियां
स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी हरियाणा विधानसभा में दिए गए एक जवाब में दी। उन्होंने कहा कि सेवा नियमों में बदलाव की प्रक्रिया जारी है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।
बाढ़ड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ी घोषणा
बाढ़ड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि पीएचसी बाढ़ड़ा, कादमा, बलकरा और माईकलां में पहले से ही फार्मासिस्ट तैनात हैं। बाकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाली पद भरे जाएंगे।
डेंटल एक्स-रे की सुविधा होगी उपलब्ध
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाढ़ड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) – गोपी और झोझू कलां और छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) संचालित हैं। इनमें से पीएचसी हड़ौदी और पीएचसी संतोकपुरा में पहले से डेंटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है, जबकि पीएचसी बाढ़ड़ा में यह सुविधा जल्द शुरू की जाएगी।