चंडीगढ़, 19 मार्च: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। “मेरा पानी, मेरी विरासत” योजना के तहत धान की जगह अन्य वैकल्पिक फसलों को अपनाने वाले किसानों को अब 8000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो पहले 7000 रुपये प्रति एकड़ थी।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में की। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में किसानों के हित में अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं।
किसानों को मिलेगा जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सहकारी बैंकों से 7% ब्याज दर पर फसली ऋण दिया जाता है, लेकिन इसमें 4% ब्याज हरियाणा सरकार और 3% केंद्र सरकार वहन करती है। इस तरह किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो रहा है।
10 साल में पहली बार अंतिम टेल तक पहुंचा पानी
सिंचाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को टपकन (ड्रिप) और फव्वारा सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने का काम पूरा हुआ है।