जनवादी संगठनों ने धरना प्रदर्शन, काले कानूनों व मौजूदा पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ लुधियाना के डी.सी ऑफिस के बहार जोरदार प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया। 70 से ज्यादा जनवादी संगठनों ने रोष प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
लुधियाना जिला के मजदुर,किसानों ,मुलाज़मो,नौजवानों ,छात्रों,व जनवादी कार्यकर्ताओं के 70 से अधिक जनसंगठनों ने डी.सी ऑफिस के बहार सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। संगठनों ने जिला प्रशासन की तरफ से लुधियाना जिला में धारा 144 लगाकर धरना प्रदर्शन पर अनिश्चितकालीन पाबंदी तुरंत रद्द किए जाने की मांग की। संगठनों ने पंजाब सरकार की तरफ से लागू किये गए,काले कानून, सावर्जनिक व निजी जायदाद नुक्सान रोकथाम,कानून व प्रस्तावित काले कानून पकोका भी तुरंत रद्द करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने एलान, किया की अगर ये तानाशाह फरमान व काले कानून रद्द नहीं किये गए,तो लुधियाना प्रशासन व सरकार को तीखे जन संघर्ष के साथ जवाब दिया जाएगा।