चंडीगढ़,18 मार्च : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नागपुर में औरंगजेब को लेकर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “नागपुर में जो भी हुआ, वह गलत था। झड़प नहीं होनी चाहिए। सरकार पूरी तरह से स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयास कर रही है।”
“औरंगजेब हमलावर था, उसका महिमामंडन नहीं किया जा सकता”
अनिल विज ने स्पष्ट रूप से कहा कि “औरंगजेब एक आक्रांता था, उसने हिंदुस्तान को लूटने के लिए कत्लेआम किया था।” उन्होंने आगे कहा कि “मुगल सिर्फ शासक नहीं, बल्कि हमलावर थे, जो यहां संसाधनों को लूटने आए थे।”
अनिल विज ने एक उदाहरण देते हुए कहा,
“अगर कोई बच्चा छोटा है और उसके घर पर कोई बदमाश कब्जा कर नेम प्लेट लगा लेता है, तो बालक सहमकर रह जाता है। लेकिन जब वह बड़ा हो जाता है, तो उसे अपना घर वापस लेने और बदमाश द्वारा लगाई गई नेम प्लेट हटाने का अधिकार होता है।”
विधानसभा में हंगामे पर भी दिया बयान
हरियाणा विधानसभा में जीरो आवर के दौरान हुए हंगामे पर भी अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि “युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया था। अपने चाहतों को रेवड़ियां बांटकर टैलेंट को दरकिनार किया गया।”
इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि,
“2008 में हुड्डा सरकार के दौरान हुई इंस्पेक्टर भर्ती में काबिल लोगों को दरकिनार कर सिफारसियों की भर्ती की गई थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाया है।”
नागपुर विवाद पर बढ़ी सियासी हलचल
नागपुर में औरंगजेब से जुड़े विवाद पर देशभर में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अनिल विज का यह बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जहां कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इसे सांप्रदायिक मुद्दा बनाने का आरोप लगा रहे हैं।