Saturday , 5 April 2025
जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 50 दिन पूरे, 111 किसान आज से करेंगे नया आंदोलन

किसान आंदोलन: केंद्र सरकार और किसानों के बीच 7वीं बैठक कल, MSP समेत 13 मुद्दों पर होगी चर्चा

चंडीगढ़, 18 मार्च: केंद्र सरकार और आंदोलनरत किसानों के बीच 7वीं बैठक आज 19 मार्च को चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे होगी। इससे पहले हुई छह बैठकों का समय शाम को रखा गया था, लेकिन इस बार समय बदलकर सुबह कर दिया गया है। इस बैठक में किसानों की मुख्य मांग – फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत 13 अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

 

किसान नेताओं ने इस बैठक के लिए कमर कस ली है और सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से दो से तीन मंत्री, पंजाब सरकार के मंत्री और किसान संगठनों के नेता शामिल होंगे।

 

113वें दिन में प्रवेश कर चुका जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन

पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 113वें दिन में प्रवेश कर चुका है। डल्लेवाल ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि “हमें केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक पत्र मिला है और हम इस बैठक में अपनी बात मजबूती से रखेंगे।”

 

डल्लेवाल के अनशन और किसानों की लगातार बढ़ती मांगों के बीच यह बैठक सरकार के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी।

 

पिछली बैठक में किसानों ने सौंपे थे रिकॉर्ड

इससे पहले 22 फरवरी को केंद्र और किसानों के बीच हुई बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में करीब साढ़े तीन घंटे तक चर्चा हुई थी। इस दौरान किसानों ने केंद्र को स्पष्ट रूप से बताया था कि MSP की गारंटी दिए बिना इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *