चंडीगढ़,18 मार्च : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली। विभिन्न मुद्दों पर विधायकों ने सरकार से जवाब मांगा, वहीं मंत्रियों ने अपनी योजनाओं और नीतियों को मजबूती से रखा।
बजट के बाद भी विकास कार्य अधूरे!
सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई, जिसमें बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल ने सवाल उठाया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने विधानसभा में सवाल लगाया, तो अधिकारियों ने आनन-फानन में चेक काट दिए, मगर वे बाउंस हो गए। इस पर मंत्री कृष्णलाल पंवार ने भरोसा दिलाया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।
ड्रेन को लेकर विधायक विनेश और मंत्री श्रुति आमने-सामने
जुलाना से विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि उनके क्षेत्र में कच्ची ड्रेन होने के कारण बारिश का पानी खेतों में भर जाता है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। इस पर जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि वहां से पानी ओवरफ्लो नहीं होता। विनेश फोगाट ने दो टूक कहा कि जब तक ड्रेन को पक्का नहीं किया जाएगा, तब तक समस्या का समाधान संभव नहीं है।
ESI डिस्पेंसरी को लेकर अनिल विज का हाईस्पीड बयान
बीजेपी विधायक कृष्णा गहलावत ने सवाल उठाया कि उनकी विधानसभा में ESI डिस्पेंसरी किराए की बिल्डिंग में चल रही है और जगह की कमी है। इस पर ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 50 से ज्यादा ESI बिल्डिंग किराए पर चल रही हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बजट में घोषणा की है कि इनके लिए रियायती दरों पर जमीन ली जाएगी।
अनिल विज ने अपने अंदाज में कहा—
“अब इस विभाग को अनिल विज का हाईस्पीड इंजन लग गया है। कोई भी काम रुकेगा नहीं, हर प्रोजेक्ट तेजी से पूरा किया जाएगा।”
गैरहाजिर डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई – आरती राव
बीजेपी विधायक घनश्याम दास ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कई डॉक्टर लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि 561 मेडिकल ऑफिसर को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही उनकी पोस्टिंग हो जाएगी।
गैरहाजिर डॉक्टरों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा—
“जो डॉक्टर लंबे समय से छुट्टी पर हैं और ड्यूटी पर नहीं लौट रहे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”