चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने राज्य में नशे की रोकथाम और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के सभी थानों में मुंशी का कार्यकाल केवल दो साल का होगा, जिसके बाद उनका तबादला किया जाएगा। साथ ही, SSP और SHO की परफॉर्मेंस का मूल्यांकन कर उनके कार्यकाल और भविष्य की जिम्मेदारियों पर निर्णय लिया जाएगा।
नशे के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 2012 तस्कर गिरफ्तार
राज्यभर में 16 दिनों में 2012 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने सोमवार को 424 स्थानों पर छापेमारी कर 63 तस्करों को पकड़ा और 45 नई FIR दर्ज कीं।
गिरफ्तार आरोपियों से 385 ग्राम हेरोइन, 19 किलो भुक्की, 2673 नशीली गोलियां और 15,600 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई है।
DGP बोले: पाकिस्तान पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश में जुटा
पंजाब के DGP गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और वहां के ड्रग माफिया को इस अभियान से भारी नुकसान हुआ है। अब वे पंजाब में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और अशांति फैलाने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस का मुख्य लक्ष्य ड्रग सप्लायर्स को खत्म करना है, जबकि नशा पीड़ितों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने दिए नशामुक्त पंजाब के निर्देश
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों को तीन महीने के भीतर पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है।
जेलों में भी चला सर्च ऑपरेशन
राज्य की जेलों में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर ग्रामीण और तरनतारन की जेलों में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला ने कहा कि पुलिस टीमों ने जेलों की बैरकों, रसोई और शौचालयों की गहन तलाशी ली।
पुलिस की नई रणनीति:
✔ हर जिले की मैपिंग होगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वहां कौन-सी ड्रग्स उपलब्ध हैं।
✔ SSP और SHO की परफॉर्मेंस स्टडी कर उनके कार्यकाल की समीक्षा होगी।
✔ मुंशी का कार्यकाल दो साल का होगा, उसके बाद उनका ट्रांसफर किया जाएगा।
✔ नशा पीड़ितों को टारगेट नहीं किया जाएगा, केवल ड्रग सप्लायर्स पर कार्रवाई होगी।
✔ जेलों में स्पेशल चेकिंग ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।
पंजाब सरकार और पुलिस के इस सख्त रवैये से साफ है कि राज्य को जल्द ही ड्रग माफियाओं से मुक्त करने की कोशिशें और तेज होंगी।