चंडीगढ़ | 17 मार्च 2025 – हरियाणा में बजट सत्र की हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में बजट अभिभाषण की कॉपी पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और सीपीएस राजेश खुल्लर भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुछ ही देर में हरियाणा विधानसभा के लिए रवाना होंगे, जहां वह बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस बजट में किसान कल्याण, औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे को लेकर कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं।
क्या होगा खास इस बजट में?
विशेषज्ञों के अनुसार, हरियाणा सरकार इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर खास ध्यान दे सकती है। कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है, वहीं औद्योगिक नीति के तहत नए निवेश आकर्षित करने के लिए राहत पैकेज की उम्मीद जताई जा रही है।
हरियाणा का यह बजट राज्य की आर्थिक दिशा तय करने वाला साबित होगा। विधानसभा में मुख्यमंत्री की बजट प्रस्तुति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।