Saturday , 5 April 2025

अमृतपाल के 7 साथियों को पंजाब लाने की तैयारी, AAP सरकार ने NSA बढ़ाने से किया इनकार

चंडीगढ़,16 मार्च : पंजाब सरकार ने खालिस्तानी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को पंजाब लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) बढ़ाने से इनकार कर दिया है, जिससे अब इन आरोपियों पर पंजाब में दर्ज मामलों के तहत कानूनी कार्रवाई होगी। हालांकि, अमृतपाल सिंह और उनके करीबी सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह को फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में ही रखा जाएगा। उनकी NSA की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी, जिसके बाद सरकार आगे का फैसला लेगी।

डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब की जेलों में ट्रांसफर होंगे आरोपी

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस जल्द ही सातों आरोपियों को डिब्रूगढ़ जेल से लाकर पंजाब में कानूनी कार्रवाई करेगी। इन सभी को राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के तहत पेश किया जाएगा। ये सभी फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं, लेकिन अब उन्हें पंजाब की जेलों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है

अमृतपाल सिंह पर 22 मार्च के बाद होगा फैसला

अमृतपाल सिंह और उनके करीबी पप्पलप्रीत सिंह को अभी डिब्रूगढ़ जेल में ही रखा जाएगा22 मार्च को उनकी NSA से जुड़ी अगली सुनवाई होगी, जिसके बाद यह तय होगा कि उन पर NSA जारी रहेगा या हटाया जाएगा। यदि सरकार NSA हटाने का फैसला लेती है, तो अमृतपाल को पंजाब लाकर कानूनी प्रक्रिया के तहत ट्रायल का सामना करना पड़ सकता है

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *