कुरुक्षेत्र,16 मार्च : शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला शाहाबाद निवासी एक बुजुर्ग दुकानदार से लूटपाट का सामने आया है। दो महिलाओं और एक युवक ने लिफ्ट के बहाने उनकी कार में बैठकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मारकंडा पुल के पास पहुंचते ही युवक ने गला दबाया, जबकि महिलाओं ने उनकी जेब से नकदी, मोबाइल और दुकान की चाबियां निकाल लीं।
रात के अंधेरे में लिफ्ट के बहाने फंसा बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक, शाहाबाद निवासी देसराज की शहर में बैटरियों की दुकान है। बीती रात करीब 9 बजे, जब वह अपनी कार से घर लौट रहे थे, तो नौगजा पीर के पास खड़ी दो महिलाओं और एक युवक ने लिफ्ट के लिए इशारा किया। इंसानियत के नाते बुजुर्ग ने उन्हें कार में बैठा लिया। लेकिन यह फैसला उन्हें भारी पड़ गया।
मारकंडा पुल के पास पहुंचते ही पीछे बैठा युवक अचानक आगे वाली सीट पर आ गया। जब देसराज ने इस पर एतराज जताया, तो युवक ने “सॉरी अंकल” कहकर उनका गला दबाना शुरू कर दिया। इसी दौरान महिलाओं ने उनकी जेब से करीब 9 हजार रुपए नकद, मोबाइल और दुकान की चाबियां निकाल लीं।
मोबाइल पुल से फेंका, कपड़े फाड़कर फरार हुए लुटेरे
जब देसराज ने कार रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उनका मोबाइल पुल से नीचे फेंक दिया। इस दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस कर रही जांच, लोगों को सतर्क रहने की अपील
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग दुकानदार का बयान दर्ज किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।