Saturday , 5 April 2025

हरियाणा के मंत्री अनिल विज का जन्मदिन अम्बाला में बना जनउत्सव, हजारों ने दी बधाई

चंडीगढ़, 15 मार्च: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का जन्मदिन आज अंबाला में किसी त्यौहार से कम नहीं था। हजारों की संख्या में उनके समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों और बाजार एसोसिएशनों ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। ढोल-नगाड़ों की गूंज, नाच-गाने और भव्य स्वागत के बीच पूरे दिन बधाइयों का सिलसिला जारी रहा।

 

“जनता का प्यार मेरी जिंदगी का ऑक्सीजन” – अनिल विज

 

अपनी लोकप्रियता और जनता के प्रेम से अभिभूत अनिल विज ने कहा, “यही मेरी जिंदगी का ऑक्सीजन है, जब तक ये मिलता रहेगा, मैं जिंदा रहूंगा।” उन्होंने हाल ही में हुए नगर परिषद चुनावों में मिली सफलता को भी इसी जनसमर्थन का नतीजा बताया और कहा कि लोगों का प्यार उन्हें लगातार ऊर्जा देता है।

 

विज के सम्मान में पढ़ी गईं कविताएं, गूंजे जोशीले नारे

 

मंत्री विज के समर्थकों ने उनके सम्मान में विशेष कविताएं और गीत गाकर माहौल को और भी जोशीला बना दिया। इनमें से कुछ पंक्तियां सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं:

 

“सियासत में कभी ऐसे लड़ाई नहीं देखी,

एक आदमी के डर से पूरी हुकूमत घबराई नहीं देखी।”

 

“चमकता रहे सदा पार्टी में ये सितारा,

मुबारक हो तुम्हे जन्मदिन तुम्हारा!”

 

गुलदस्तों का लगा अंबार, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

 

विज के जन्मदिन पर उन्हें सैकड़ों गुलदस्ते भेंट किए गए, जिससे उनका निवास स्थल फूलों के बगीचे में तब्दील हो गया। हर आयु वर्ग के लोगों ने उनके दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना की।

 

अंबाला-चंडीगढ़ मेट्रो की योजना को जल्द मिलेगी हरी झंडी: विज

 

इस मौके पर अनिल विज ने अंबाला-चंडीगढ़ मेट्रो परियोजना पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैंने इस मेट्रो लाइन के लिए बीज बो दिया है, अब इसे सींचकर साकार करूंगा।” इससे पहले वे अंबाला को एयरपोर्ट की सौगात भी दिलवा चुके हैं, जिससे जनता को बड़ी राहत मिली थी।

 

“मनोहर लाल के साथ दोस्ती ताउम्र निभाऊंगा”

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अनिल विज के साथ साझा की गई फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा, “हमारी दोस्ती अटूट है, मैं दोस्तों का दोस्त हूं और इसे ताउम्र निभाऊंगा।”

 

स्वर्ण मंदिर हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया, भाजपा नेता के मर्डर की जांच जारी

 

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, “कुछ लोग भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी हस्ती मिटने वाली नहीं है। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ता रहेगा।”

 

वहीं, सोनीपत के गोहाना में भाजपा नेता की हत्या पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

 

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #HappyBirthdayAnilVij

 

अनिल विज के जन्मदिन की धूम सिर्फ अंबाला में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी दिखी। #HappyBirthdayAnilVij ट्रेंड करने लगा और हजारों लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *