चंडीगढ़,15 मार्च। पंजाब सरकार के “स्कूल ऑफ हैप्पीनेस” प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूलों के 72 शिक्षक आज (15 मार्च) फिनलैंड के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बसों को हरी झंडी दिखाकर शिक्षकों को विदा किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सीएम मान ने कहा कि यह दो सप्ताह का ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिससे शिक्षकों को नई शिक्षा पद्धतियों और तकनीकों को सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया काफी कठिन थी, जिसमें शिक्षकों के पढ़ाए गए छात्रों के माता-पिता से फीडबैक भी लिया गया।
परिसीमन को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
सीएम मान ने लोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राजनीतिक चालें हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सीटें कम हो रही हैं, जबकि कुछ राज्यों में सीटें बढ़ाई जा रही हैं। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं, और उनके दो मंत्री आज पंजाब आ रहे हैं।
पाकिस्तान से ड्रोन गतिविधियों में 70% की कमी
सीएम ने दावा किया कि सरकार की सख्त नीतियों के चलते पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए होने वाली अवैध गतिविधियों में 70% की कमी आई है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पूरी तरह सतर्क है और बाहरी ताकतों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।