हिसार,13 मार्च| हरियाणा को आखिरकार अपना पहला ऑपरेशनल एयरपोर्ट मिल गया है। हिसार एयरपोर्ट को उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से आधिकारिक लाइसेंस मिल चुका है। अब जल्द ही यहां से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा सरकार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगेगी, और अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो पीएम मोदी रामनवमी के अवसर पर अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
जेवर एयरपोर्ट से पहले उड़ान भरने की होड़
हरियाणा सरकार की कोशिश थी कि उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले हिसार एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएं। जेवर से उड़ानें शुरू होने की संभावित तारीख 17 अप्रैल है, जबकि हिसार एयरपोर्ट को उससे पहले ही लाइसेंस मिल गया है।
सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लेकर एलायंस एयर से समझौता किया है। शुरुआत में 70 सीटर विमान उड़ाने की योजना है, लेकिन यदि पर्याप्त यात्री नहीं मिलते, तो इसे 40 सीटर फ्लाइट्स तक सीमित किया जा सकता है।
पहली उड़ान के लिए ट्रायल रन अगले हफ्ते
लाइसेंस मिलने के बाद अब अगले हफ्ते हिसार एयरपोर्ट पर लैंडिंग ट्रायल किए जाएंगे। इस दौरान रनवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC), ग्राउंड स्टाफ और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी।
हिसार से शुरू होने वाली उड़ानें:
✔ अयोध्या
✔ जम्मू
✔ जयपुर
✔ दिल्ली
✔ अहमदाबाद
समर शेड्यूल तैयार, अप्रैल से उड़ानें संभव
AAI से लाइसेंस मिलने के साथ ही हिसार एयरपोर्ट का समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल 31 मार्च तक फाइनल हो जाएगा और 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक लागू रहेगा। शुरुआत में सप्ताह में एक उड़ान संचालित होगी, लेकिन यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है।
केंद्र सरकार के अधीन रहेगा एयरपोर्ट
हिसार एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा संचालित किया जाएगा। हालांकि, इसकी जमीन का मालिकाना हक हरियाणा सरकार के पास रहेगा, लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑपरेशन, मेंटिनेंस और भर्तियों का जिम्मा केंद्र सरकार के पास होगा।
सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी
इस एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपा जाएगा। अभी इसकी सुरक्षा हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवानों के हाथ में है, जिन्हें बाद में गेट के बाहर तैनात किया जाएगा।
हिसार एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी बातें:
✔ हरियाणा का पहला ऑपरेशनल एयरपोर्ट
✔ AAI से 6 महीने का घरेलू उड़ान लाइसेंस मिला
✔ रामनवमी पर पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं
✔ शुरुआत में 5 शहरों के लिए उड़ानें होंगी
✔ जेवर एयरपोर्ट से पहले उड़ान शुरू करने की होड़
✔ सुरक्षा CISF के हवाले होगी
हरियाणा के लिए बड़ा विकास कदम
हिसार एयरपोर्ट की शुरुआत हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे न केवल राज्य की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। व्यापार, टूरिज्म और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।