आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद थीं। हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का कोई ठोस पता नहीं चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग का स्रोत कल्चर गली रेस्टोरेंट में था, जहां फर्नीचर और अन्य सामग्री जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि पूरे किंगडम ऑफ ड्रीम्स परिसर में फैल गईं। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई की, और 200 मीटर दूर स्थित दमकल केंद्र से दो गाड़ियों को रवाना किया। आग की तीव्रता को देखते हुए भीम नगर, उद्योग विहार और आसपास के क्षेत्रों से भी दमकल की गाड़ियां बुलवाई गईं।
गुलशन कालरा, जॉइंट डायरेक्टर, दमकल विभाग ने बताया, “आग की सूचना मिलने के बाद, हम लगभग 10 गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए चार घंटे की कठिन मेहनत की गई। आग की वजह से लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन इसके कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।”
किंगडम ऑफ ड्रीम्स, जो 2010 में उद्घाटन हुआ था, पिछले कुछ वर्षों से बंद पड़ा था। यहां ओपेरा थियेटर, थीम पार्क और सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती थीं, जो इसे गुरुग्राम का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाती थीं। इससे पहले भी पिछले साल यहां आग लगने की घटना हुई थी।