अंबाला,12 मार्च: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी नगर परिषद चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि “दिन-रात मेहनत से किए गए विकास कार्यों का इनाम जनता ने भाजपा को जीत दिलाकर दिया है।”
अंबाला छावनी में भाजपा की बड़ी जीत
नगर परिषद की 32 में से 25 सीटों पर भाजपा का कब्जा।
प्रधान पद पर भी भाजपा उम्मीदवार की जीत।
कार्यकर्ताओं ने रंग-बिरंगे गुलाल के साथ मनाई होली।
अनिल विज ने कहा, “मैं जीते और हारे हुए सभी उम्मीदवारों के सहयोग से अंबाला छावनी को नई बुलंदियों तक पहुंचाऊंगा।”
‘जनता ने नरेंद्र मोदी की विकास राजनीति को समर्थन दिया’
अनिल विज ने दावा किया कि हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि जनता नरेंद्र मोदी की विकास नीति के साथ खड़ी है।
“हरियाणा के ज्यादातर नगर निकायों में भाजपा ने अपना परचम लहराया है।”
“लोगों ने नकारात्मक राजनीति को दुत्कार दिया है।”
‘सातवीं बार जनता ने विजयी बनाया, गद्दारों की साजिश नाकाम’
विज ने अपनी जीत को जनता के भरोसे का प्रतीक बताते हुए कहा,
“सातवीं बार लोगों ने मुझे जिताकर उदाहरण पेश किया है। पिछली बार कुछ गद्दारों ने साजिश की थी, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया।”
‘हरियाणा से विपक्ष का सफाया, कांग्रेस पूरी तरह खत्म’
अनिल विज ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कह,
“हरियाणा से विपक्षी पार्टियों का सफाया हो गया है। जनता ने उनकी नकारात्मक राजनीति को समझ लिया और उन्हें ठुकरा दिया।”
उन्होंने रोहतक में कांग्रेस के प्रचार को लेकर कहा, “हुड्डा ने गली-गली प्रचार किया, लेकिन जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।”
भविष्य की योजनाएं और विकास का वायदा
“नगर परिषद चुनाव में बहुमत मिलने के बाद भाजपा पूरे जोश के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी।”
“अंबाला छावनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी पार्षदों – जीते और हारे हुए – का सहयोग लिया जाएगा।”
“हरियाणा में भाजपा सरकार बिना भेदभाव के तेज गति से विकास कार्य करेगी।”
क्या विपक्ष वापसी कर पाएगा?
निकाय चुनाव के इन नतीजों के बाद हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। अब सवाल यह है कि क्या कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस हार से सबक लेंगे या भाजपा का वर्चस्व इसी तरह जारी रहेगा?