चंडीगढ़,12 मार्च : हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनका धन्यवाद करेंगे।
फरीदाबाद की जीत को बताया ऐतिहासिक
सीएम सैनी ने कहा कि फरीदाबाद के लोगों ने पूरे देश में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने कहा, “आज तक इतनी बड़ी जीत कभी नहीं हुई। मैं दिल से फरीदाबाद के लोगों का धन्यवाद करता हूं।”
‘कांग्रेस ने कभी लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया’ – सीएम सैनी
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर दल चुनाव लड़ता है, लेकिन कांग्रेस ने कभी लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया।
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रचार पर तंज कसते हुए कहा, “उन्हें पहले से पता था कि कुछ मिलने वाला नहीं है। उन्होंने रोहतक की हर गली में प्रचार किया, मगर जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।”
‘हमारी सरकार की गति नहीं रुकेगी’
सीएम सैनी ने कहा कि आज उनके मुख्यमंत्री बने एक साल पूरे हो चुके हैं और वे पूरी ऊर्जा के साथ आगे भी काम करते रहेंगे।
- “हमारी सरकार बिना भेदभाव के कई गुना गति से काम करेगी और सभी वादों को पूरा किया जाएगा।”
- ‘लाड़ो लक्ष्मी योजना’ लागू करने का भी ऐलान किया।
निर्दलीयों को लेकर होगा बड़ा फैसला
सीएम सैनी ने कहा कि जो निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, उनके समर्थन को लेकर जल्द बैठक होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।
क्या हरियाणा में नई राजनीतिक हलचल शुरू होगी?
बीजेपी की इस जीत के बाद हरियाणा की सियासत गर्म हो गई है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी का समर्थन करेंगे या नहीं।