सीकर के खाटू श्याम मंदिर में आयोजित 12 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले के 11वें दिन (10 मार्च) एकादशी के मौके पर ऐतिहासिक रथ यात्रा निकाली गई। इस रथ यात्रा में बाबा श्याम पहली बार 125 किलो चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। यह रथ करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। बीकानेर के नोखा के कारीगरों ने करीब डेढ़ महीने की कड़ी मेहनत से इस रथ को तैयार किया है।
रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रथ यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर मेला कार्यालय, अस्पताल रोड और कबूतर चौक होते हुए फिर से मंदिर परिसर में वापस आई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में रथ को खींचने और छूने की होड़ लगी रही। श्रद्धालु बाबा के साथ होली खेलते हुए रंग और गुलाल से आनंदित हो रहे थे। यह दृश्य देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
सीएम भजनलाल की संभावित उपस्थिति
इस रथ यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा की व्यवस्थाएं सही ढंग से संचालित हो सकें। साथ ही, खाटू श्याम जी के दरबार में सीएम भजनलाल शर्मा के पहुंचने की संभावना भी जताई जा रही है। इस संदर्भ में जलूंडा गांव में एक हेलीपैड भी तैयार किया गया है, ताकि सीएम का खाटू श्याम के दौरे पर आने में कोई दिक्कत न हो।
11 मार्च को सूरजगढ़ का निशान चढ़ेगा
11 मार्च को, द्वादशी के दिन, बाबा श्याम के मंदिर में सूरजगढ़ का निशान चढ़ाया जाएगा। यह निशान चढ़ाने के साथ ही 12 दिवसीय मेले का समापन होगा। यह आयोजन भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा है और मंदिर की गुंबद पर सूरजगढ़ का निशान चढ़ाने का कार्यक्रम मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति के माहौल को और भी प्रगाढ़ करेगा।
बाबा श्याम को चढ़ाया गया 56 भोग का प्रसाद
इस खास दिन पर बाबा श्याम को 56 भोग चढ़ाए गए। इन भोगों को तैयार करने के लिए अन्य प्रदेशों से विशेष कारीगर बुलाए गए थे। श्रद्धालुओं ने बाबा को देशी-विदेशी फूलों के अलावा ड्राई फ्रूट्स भी अर्पित किए। बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार भी किया गया, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।
श्रद्धालुओं ने चढ़ाए 11 रंगों के निशान
बाबा श्याम को श्रद्धालुओं द्वारा केसरिया, सफेद, लाल, पीला, नीला, आसमानी, हरा और गुलाबी रंगों के निशान अर्पित किए गए। साथ ही, भक्त श्याम लिखे दुपट्टे को गले और सिर पर बांधकर भजन-कीर्तन करते हुए बाबा की महिमा का गुणगान कर रहे थे। इन रंगों के निशान और भजन-कीर्तन से मंदिर परिसर भक्ति और उमंग से गूंज रहा था।
देश भर से पहुंचे लाखों श्रद्धालु
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 9 मार्च को पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में दर्शन किए। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए विशेष इंतजाम किए थे। खाटू श्याम के भक्तों का आस्था और श्रद्धा से भरा यह मेला हर साल लाखों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
समापन की ओर बढ़ता मेले का आयोजन 12 दिवसीय इस मेले के समापन से पहले, श्रद्धालुओं के बीच उत्साह और भक्ति का माहौल इस बार भी जबरदस्त बना हुआ है। बाबा श्याम के दर्शन और रथ यात्रा ने इस वर्ष के मेले को और भी खास बना दिया है।