Wednesday , 12 March 2025
Roshni Nadar बनीं देश की सबसे अमीर महिला

Roshni Nadar बनीं देश की सबसे अमीर महिला: अंबानी और अडाणी के बाद तीसरी सबसे धनी

Roshni Nadar : एचसीएल (HCL) ग्रुप के संस्थापक शिव नाडार ने हाल ही में अपनी बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा को कंपनी की 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर की। इसके साथ ही रोशनी नाडार अब 3.13 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ भारत की तीसरी सबसे अमीर व्यक्ति बन गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, केवल मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के पास उनसे अधिक संपत्ति है।

रोशनी ने ब्रिटेन की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया। 2009 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज में शामिल होने के बाद, 2020 में वे कंपनी की चेयरपर्सन बनीं। उनके नेतृत्व में एचसीएल ने आईबीएम के सात प्रमुख प्रोडक्ट्स का अधिग्रहण किया, जो कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा सौदा था।

अब रोशनी नाडार भारत की सबसे अमीर महिला हैं, जिन्होंने सावित्री जिंदल को पीछे छोड़ दिया है। वे न केवल एक सफल बिजनेसवुमन हैं, बल्कि यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम और ‘द नेचर कंजर्वेंसी’ जैसी वैश्विक संस्थाओं के बोर्ड में भी शामिल हैं।

रोशनी के योगदान और उनकी सफलता ने उन्हें भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शुमार किया है, और वे अब भारतीय व्यापारिक जगत में एक प्रेरणा बन चुकी हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *