हिसार, 10 मार्च: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज हरियाणा के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJU) के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं। उन्होंने विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल वितरित करते हुए कहा कि युवा सिर्फ नौकरी की तलाश न करें, बल्कि रोजगार देने वाले बनें।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर बेटियों की उपलब्धियों की सराहना की और बताया कि इस दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वालों में 60% से अधिक और मेडल पाने वालों में 75% लड़कियां शामिल हैं। उन्होंने इसे देश में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत बताया।
तकनीक गांव-गांव तक पहुंचे, तभी होगा असली विकास
राष्ट्रपति मुर्मू ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत जो बदलाव किए गए हैं, वे युवाओं में मौलिक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि गांवों तक तकनीक पहुंचाना देश के समग्र विकास के लिए बेहद जरूरी है।
उन्होंने संत गुरु जम्भेश्वर महाराज की शिक्षाओं को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण और करुणा की भावना के साथ आगे बढ़ना ही सच्ची प्रगति है।
हरियाणा के पहले डिजिटल डिग्री देने वाले विश्वविद्यालय में शामिल हुआ GJU
इस मौके पर GJU के वाइस चांसलर नरसी राम बिश्नोई ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय अब डिजिटल डिग्री जारी करेगा। उन्होंने कहा, “डिग्री अब ई-मेल के माध्यम से छात्रों तक पहुंचेगी और इसे दुनिया के किसी भी कोने में वेरिफाई किया जा सकेगा।”
गवर्नर का युवाओं को संदेश: नौकरी ढूंढो मत, नौकरी दो
हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने भी समारोह में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि डिग्री मिलने के बाद उनकी असली यात्रा शुरू होती है। उन्होंने कहा, “आज के युग में वही आगे बढ़ेगा, जिसके पास नवीनतम टेक्नोलॉजी का ज्ञान होगा। इसलिए युवा नौकरी ढूंढने की बजाय दूसरों को नौकरी देने वाले बनें।”
राष्ट्रपति का तीन दिवसीय कार्यक्रम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह दौरा केवल हिसार तक सीमित नहीं है, बल्कि अगले दो दिन वे पंजाब और चंडीगढ़ में भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
- 11 मार्च: राष्ट्रपति पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा और एम्स, बठिंडा के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
- 12 मार्च: राष्ट्रपति पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।