लुधियाना | 9 मार्च 2025: पंजाब के लुधियाना में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। फोकल पॉइंट के फेज-8 में स्थित कोहली डाइंग इंडस्ट्री की 2 मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
25 साल पुरानी बिल्डिंग में पिलर शिफ्टिंग के दौरान हादसा
हादसा उस वक्त हुआ, जब करीब 25 साल पुरानी इस बिल्डिंग में पिलर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। अचानक कमजोर पिलर गिरा और पूरी इमारत ढह गई। घटना के समय इंडस्ट्री में 15 से 20 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें 9 लोग मलबे में दब गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कैबिनेट मंत्री पहुंचे अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को पास के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
DC बोले- फैक्ट्री में पिलर रिपेयर का काम चल रहा था
लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि फैक्ट्री में पिलर को ठीक करने का काम चल रहा था। जब हादसा हुआ, उस समय 29 मजदूर वहां काम कर रहे थे। पिलर गिरने से 7 लोग अंदर फंस गए, जिनमें से एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- अचानक गिर गई छत, कुछ भी नहीं दिखा
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद मजदूर मनोज कुमार ने बताया,
“हम पिलर के पास खड़े थे और सपोर्ट लगाया जा रहा था। तभी अचानक छत गिर गई और चारों ओर मलबा ही मलबा हो गया। कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। किसी तरह आधे घंटे में बाहर निकला, लेकिन सिर और पैर में चोट आई है।”
NDRF का बचाव अभियान जारी
NDRF की टीम मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मौके पर मेडिकल टीम, पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं।