पटियाला,8 मार्च : पंजाब के पटियाला शहर में पुलिस और एक नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस दौरान नशा तस्कर को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस आरोपी को उसकी बताई हुई जगह से हथियार और नशे की खेप बरामद करने के लिए लेकर गई थी।
पुलिस ने आरोपी देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और 1100 गोलियां बरामद की थीं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया था कि उसने कुछ हथियार और जिंदा राउंड दबाकर रखे हैं। पुलिस ने जब उसे बरामदगी के लिए लिया, तो वह पुलिस को पटियाला के बिजली बोर्ड के खाली क्वार्टर की तरफ ले गया, जहां मुठभेड़ हुई। देवी ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद एएसआई तारा चंद ने जवाबी कार्रवाई की और गोली चलाई। एक गोली देवी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी 25 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और एनडीपीएस से संबंधित मामले शामिल हैं। उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस मामले की और जांच कर रही है और आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जाएगी।