पंचकूला, 7 मार्च 2025: हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह घटना मोरनी के बटवाल गांव के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में घटी, जिससे पूरे क्षेत्र में डर का माहौल फैल गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइटर जेट ने अचानक तकनीकी खराबी का सामना किया और यह निचे गिर गया। हालांकि, इस दौरान जेट के पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पैराशूट के जरिए खुद को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और वह बिना किसी चोट के नीचे उतर गए। पायलट की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
जेट क्रैश होने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल, इस हादसे की जांच जारी है और विशेषज्ञों द्वारा इसकी वजह का पता लगाया जा रहा है।