चंडीगढ़, 7 मार्च: हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणवीर गंगवा ने आज एक भावुक अवसर पर, वर्ष 2022 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी पुंछ क्षेत्र में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए वीर सैनिक निशांत मलिक की बहन को लोक निर्माण विभाग में जेई (सिविल) के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर हांसी से विधायक श्री विनोद भ्याना भी मौजूद रहे।
शहीद सैनिक की बहन को दी गई सम्मानजनक नियुक्ति
सिविल सचिवालय में आयोजित इस समारोह के दौरान लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शहीद सैनिक निशांत के परिवार को पहले ही 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी, और अब उनकी बहन को लोक निर्माण विभाग में जेई के पद पर नियुक्ति दी गई है, जो कि उनके उत्कृष्ट शैक्षिक योग्यता और सैनिक परिवार के संघर्ष के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
सैनिकों के परिवारों के लिए हरियाणा सरकार की योजनाएं
मंत्री गंगवा ने बताया कि सरकार द्वारा सैनिकों के परिवारों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, “हम सैनिकों का ऋण कभी नहीं चुका सकते, लेकिन सरकार द्वारा बलिदानी सैनिकों के परिवारों की मदद की जाएगी।” मंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार ने बलिदानी सैनिकों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दी है। इसके अलावा, सरकार ने बलिदानी सैनिकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था भी शुरू की है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पहल पर सैनिकों के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
गंगवा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए विभिन्न पहल कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
हांसी विधायक विनोद भ्याना का बयान
हांसी से विधायक विनोद भ्याना ने इस अवसर पर कहा, “हम हमेशा वीर बलिदानी सैनिकों के परिवारों के साथ खड़े हैं। उनके बलिदान पर हमें गर्व है, और हम जानते हैं कि देश उनका कर्ज कभी नहीं चुका सकता।”
शहीद के परिवार का आभार
शहीद सैनिक निशांत के पिता जयवीर और उनकी बहन कुमारी नीरज ने इस नियुक्ति पत्र के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्री रणबीर गंगवा और विधायक विनोद भ्याना का आभार जताया। कुमारी नीरज ने कहा कि इस नियुक्ति से उन्हें और उनके परिवार को अपार गर्व और खुशी मिली है, और वे हमेशा देश की सेवा में अपनी भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहेंगी।