चंडीगढ़/मोहाली, 7 मार्च: पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत आज पूरे राज्य में ‘ऑपरेशन सील’ चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत अंतरराज्यीय नाके लगाकर सख्त चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान मोहाली के ज़ीरकपुर इलाके में पुलिस ने 1.5 किलो चरस बरामद की, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि नशा तस्करी में एक पुलिस कर्मचारी भी शामिल था। पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी दीपक पारीख खुद विशेष नाके पर पहुंचे और अभियान की निगरानी की। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। “सरकार ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है और इस अभियान के तहत कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर हो,” उन्होंने कहा।
विपक्ष ने उठाए सवाल
हालांकि, सरकार की इस कार्रवाई पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने पिछले तीन सालों में नशे के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया और अब चुनाव नजदीक आते ही इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। कुछ नेताओं ने इसे “दिखावटी कार्रवाई” करार दिया और मांग की कि सरकार नशे के असली माफियाओं पर शिकंजा कसे।
सरकार का दावा: पंजाब को बनाएंगे नशामुक्त
सरकार ने इस अभियान को राज्य को नशामुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। प्रशासन का दावा है कि ऑपरेशन सील के तहत आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई होगी, जिससे नशा तस्करों पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।
कई जिलों में सख्ती बढ़ी
मोहाली, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, पटियाला समेत कई जिलों में पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन और स्पेशल स्निफर डॉग्स की मदद से संवेदनशील इलाकों की जांच की जा रही है।